ISRO ने स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल(SSLV) को किया Launch।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।

क्योंकि आज भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल(SSLV) को लॉन्च कर दिया है।

SSLV को श्रीहरिकोटा में उपस्थित Space Launch Center से लॉन्च किया गया।

SSLV की आज की लांच में एक स्टूडेंट सेटेलाइट और एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट ने उड़ान भरी।

इसका इस्तेमाल पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा में सेटेलाइट को स्थापित करने में किया जाएगा।

देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के इस महान अवसर पर देश के कोने कोने की 75 स्कूलों की 750 छात्राओं ने मिलकर इस आजादीसैट का निर्माण किया।

इस उपग्रह का कुल वजन 8 किलो है, जिसमें सेल्फी कैमरे और सौर पैनल लगे हुए हैं।

इस प्रक्षेपण यान को बनाने में कुल खर्च 56 करोड़ से अधिक हुआ, तथा यह 6 महीने तक देश को सेवा प्रदान करेगा।

आकार में छोटा होने के साथ-साथ इस वहीकल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि आने वाले समय में बढ़ते स्माल सेटेलाइट मार्केट में यह कारगर साबित हो सके।

34 मीटर की लंबाई का यह लॉन्चिंग वाइकल Polar Satellite Launch Vehicle(PSLV) से 10 मीटर छोटा है।