भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी
भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा (Bhojpuri actress Shweta Mahara) अपने म्यूजिक वीडियोज और इंस्टाग्राम रील्स से लोगों का अटेंशन लेती हैं.
श्वता महारा नई तस्वीरों में एक ग्रामीण लड़की के अवतार में दिख रही हैं.
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने हुए खेत से फ़सल की कटाई करते हुए श्वेता हमें और आपको अपने गांव की याद दिला रही है.
देसी लुक में श्वेता बहुत आकर्षक दिख रही हैं.
अभिनेत्री की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म 'क्रीम पौडरा' के लोकेशन की हैं.
श्वेता के पास 'क्रीम पौडरा' के अलावा 'मुझे कुछ कहना है' और 'पंख' भी हैं.