इस उम्र में वह अकेले कमरे की मांग करते हैं और कमरे का दरवाजा भी ज़्यादातर समय बंद ही रखना पसंद करते हैं.
मां बाप ऐसा देख कर काफी हैरान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें यह सब नया लगता है.
आइए जानते हैं अगर टीनएज में बच्चा अलग रहने के बहाने ढूंढने लगता है, तो इसकी कौन-कौन सी वजहें हो सकती हैं.
बच्चे अब खुद की जिम्मेदारी खुद लेना चाहते हैं. वह थोड़ा खुद के लिए अलग समय चाहते हैं, जिसमें वह अकेला ही हो, ताकि वह समझ सकें कि अकेले में कैसे चीजों को हैंडल करना है. इस समय में उनके माता पिता भी अपने दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं.
अकेले रहने से बच्चा खुद को अच्छे से समझ सकता है. वह खुद के अंदर झांक कर देख सकता है कि वह कैसा इंसान है और उसमें किस-किस सुधार की ज़रूरत है.
इससे बच्चे को आंतरिक ज्ञान हो जाता है.
जब बच्चा हर जगह और हर बात के लिए मां बाप के साथ रहता है, तो वह आगे के लिए भी अपनी पहचान और नाम के लिए मां-बाप पर ही निर्भर रह सकता है.
THANK YOU